बिलग्राम परयोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बिरौरी के लाभार्थियों को बिलग्राम-मल्लावां के विधायक आशु ने अपने हाथों से पुष्टाहार का वितरण किया।इस अवसर पर ग्राम के प्रधान परियोजना अधिकारी(सीडीपीओ) रजनीश चौधरी,मुख्य सेविका श्रीमती शशि प्रभा, शिववती भी उपस्थिति रही।