शामली। कांधला खंड विकास क्षेत्र के गांव डांगरौल के अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरित की गई। खंड विकास क्षेत्र के गांव डांगरौल के अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरित की गई। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विद्यालय बंद है। जिसके चलते रोस्टर प्रक्रिया के अतंर्गत छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाकर शासन की गाइड लाइन के अनुसार ड्रेस वितरित की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के द्वारा निशुल्क बैग, शूज, ड्रेस और जर्सी वितरण आदि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में सम्मिलित है। विद्यालय बंद होने के कारण सभी छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन शिक्षा की दी जा रहीं है। विद्यालय के व्हाट्सऐप ग्रुप पर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़कर मेहनत के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी जा रहीं है। इस मौके पर राजन जावला, सीमा, दीप्ति, सुनीता, सोमपाल, पप्पू सहित आदि मौजूद रहे।