उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के सख्त आदेश के बाद निर्देश दिया गया कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे हर जरूरत मंद को कोटेदार द्वारा राशन दिया जाए।वही जनपद के बड़ागांव मछरिया में लोग कोटेदार से परेशान है लोगों का कहना है कि कोटेदार हर तौल में 500ग्राम कम अनाज उन्हें देता है।