ब्लॉक जमुना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलोकपुर के ग्रामीणों ने कोटेदार के मनमानी का शिकार होने का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें समय से राशन नहीं दिया जाता। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि ग्राम पंचायत तिलोकपुर में करीब 3 माह से 5 से 14 के बीच वितरित किया जा रहा है। राशन कोटेदार ने लोगों से अंगूठा लगवा कर राशन हड़प लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार हर मां 5 से 14 तारीख के बीच कल्याणपुर और अचार पुरवा में आकर लाभार्थियों से पोस मशीन पर अंगूठा लगवा लेते हैं और राशन मात्र महीने के आखिरी में 25 तारीख को दोबारा अंगूठा लगाने के बाद ही देते हैं। इस माह में भी कोटेदार ने सभी लाभार्थियों से अंगूठा लगवा कर 22 तारीख को राशन देने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां शासन द्वारा जो नोडल लगाए गए हैं वह भी कोटेदार से मिले हैं। जिससे कोटेदार बराबर मनमानी कर रहा है। इसी गांव के लाल मोहम्मद रहमत अली सहित करीब दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।