पाकिस्तान से आये इम्तियाज़ रशीद कुरैशी लाहौर में वकील है। हाल ही में दिल्ली शहीदे आजम भगत सिंह की 110 वी जयंती मनाने हिंदुस्तान आए थे। इम्तियाज़ रशीद कुरैशी भगत सिंह की के 86 साल बाद भी उनकी फांसी की सजा को कानूनी तौर पर ग़लत साबित करने की अदालती लड़ाई पाकिस्तान में लड़ रहे हैं और इसमें ब्रिटिश सरकार को पार्टी बनाना चाहते हैं।