मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक स्कूल में शहीदों पर आधारित एक नाटक का पात्र मासूम प्रियांशु पर भारी पड़ गया. सुखदेव भगत सिंह पर आधारित नाटक का मंचन के दौरान 12 साल के प्रियांशु ने नाटक में इस्तेमाल फांसी के सीन को रिक्रिएट करने लगा और यही उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई. खाट के सहारे वो सीन रिक्रेएट कर रहा तभी अचानक संतुलन बिगड़ा और फांसी का फंदे ने उसका दम घोंट दिया.
#MPMandsaur #YoungBoyHanged #ShaheedSukhdevPlay