सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जब जैश-ए-मोहम्मद के 8 आतंकवादी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. माना जा रहा है कि इससे जैश-ए-मोहम्मद का मॉड्यूल घाटी में ध्वस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन से जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त हो गया है. ये सब आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के हैंडलर आशिक मीर के संपर्क में थे. बताया यह भी जा रहा है कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में जुटे थे.