ओरैया में चंद पलों में हंसते खिलखिलाते परिवार तबाह हो गया, बच्चे मौत के आगोश में समा गए. पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई. एक बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. परिजनों में कोहराम मच गया है. इस खौफनाक दास्तां का असली गुनहगार कौन है. एक हंसता हुआ परिवार बन गया कब्रिस्तान.