पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से त्रस्त आकर पाकिस्तान के एक पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने भारत से राजनीतिक शरण की मांग की है. ध्यान देने वाली बात ये है कि बलदेव सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) के नेता हैं और पाकिस्तान के खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रहे हैं.