यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी फट पड़ा है. ज्वालामुखी फूटने से हल्की तीव्रता का भूकंप भी आया है, लेकिन इस भूकंप ने इटली समेत पूरे यूरोप को दहशत में ला दिया है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, दिल्ली, यूपी सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली में ठंड, कोहरे के साथ पॉल्यूशन का भी ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है. राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया. कमलनाथ की टीम में 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई तो वहीं भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में 9 मंत्री शामिल किए गए. देखिए Khabar Cut to Cut में देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें विस्तार से.