जम्मू कश्मीर में हिंद के शूरवीर आतंकियों के सफाए में जुटे हैं लेकिन कांग्रेस के एक नेता दे रहे हैं विवादित बयान..वो मारे गए आतंकियों की पैरोकारी कर रहे हैं...और उनके परिवारवालों के लिए एक-एक करोड़ रुपये देने की बात कह रहे हैं.देखिए Khabar Cut to Cut में देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें विस्तार से.