उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कांस्टेबल की हत्या मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 32 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, गाजीपुर में पथराव के दौरान पुलिसकर्मी की मौत बेहद दुखद है. अभी तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन केस दर्ज किये गए है. पथराव की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.