महाराष्ट्र में एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता सचिन अहीर गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए हैं. उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थामा. इस समय में आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे. पार्टी मेम शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, वो एनसीपी को तोड़ेंगे नहीं, लेकिन शिवसेना को बड़ा करने के लिए वो पूरी कोशिश करेंगे.