दिल्ली में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक जारी है. संगठन में तालमेल को लेकर इस बैठक में चर्चा हो रही है. सीएम कमलनाथ इस बैठक में शामिल है. इसके साथ ही एमपी के प्रभारी दीपक बाबरिया भी बैठक में शामिल है. दिग्विजय सिंह, ज्योतीरादित्य सिंधिया भी इस बैठक में मौजूद है.
#CongressCoordinationCommittee #CMKamalnath #CongressMeeting