आतंक पर पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल गई है. हाफिज सईद की सजा पर हिंदुस्तान ने औपचारिक बयान जारी किया है. भारत ने कहा है कि इस तरह की सजा के ऐलान की टाइमिंग अहम है. बाकी आतंकियों पर भी कार्रवाई को लेकर भारत की नजर लगातार पाकिस्तान पर बनी रहेगी.
#PakistanTerrorism #HafizSaeedPunishment #PakTerrorist