राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट के गठऩ के ऐलान के बाद अब साधु- संत नाराज नजर आ रहे है. आंदोलन से जुड़े साधु- संत को ट्रस्ट का सदस्य न बनाने पर ये नाराजगी सामने आई है. दिंगबर अखाड़े ने साधु-संतो की बैठक बुलाई है. वहीं रामलला विराजमान के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने भी आपत्ति जताई.
#RamMandirTrust #DigambarAkhada #PriestSatyendarDas