The construction of Ram temple in Ayodhya will start from the first week of August. For this, Bhumi Pujan has to be done on 5 August of Ram temple. It is being told that Prime Minister Narendra Modi can go to Ayodhya to worship the land of Ram temple. So with the announcement of the date of construction of the temple, politics has started once again. Senior Congress leader and former Madhya Pradesh Chief Minister Digvijay Singh has raised questions about the members of the trust formed for the construction of Ram temple in Ayodhya.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम अगस्त के पहले हफ़्ते से शुरू हो जाएगा. इसके लिए राम मंदिर के 5 अगस्त को भूमि पूजन होना है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करने के लिए अयोध्या जा सकते हैं.तो वहीं मंदिर निर्माण की तारीख के ऐलान के साथ ही इसको लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के सदस्यों को लेकर सवाल उठाए हैं।
#AyodhyaRamMandir #RamMandirTrust #DigvijaySingh