कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कान्फ्रेंस कर विपक्ष पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि पुलिस दमनकारी नीति अपनाते हुए लोगों को परेशान कर रही है. बिना जांच किए पुलिस लोगों को जेल में डाल रही है. कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की और प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में अवगत कराया. वहीं पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार एक 70 साल के सज्जन व्यक्ति को परेशान करने में लगी है. उनके फेसबुक पोस्ट को लेकर पुलिस ने उन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके परिवार को भी धमकाया. कांग्रेस की प्रवक्ता सदफ जफर को भी पुलिस ने गलत तरीके से जेल में डाला. वह घटना का वीडियो बना रही थीं. सिर्फ इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सदफ जफर के बारे में जब उनके साथी पूछने गए तो उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.