यूपी के लखनऊ में सुबह मॉर्निंग वॉ़क पर निकले हिंदू नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रणजीत बच्चन के भाई को भी गोली मारी गई. विश्व हिंदू सभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन को बाइक पर सवार बदमाशों ने गोली चलानी शुरु कर दी. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है.
#LucknowMurder #VishwaHinduSabhaLeader #RanjitBachchan