राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन के लिए बनी सदस्यों की लिस्ट में अयोध्या के साधु संतो के नाम शामिल नहीं होने पर संत कमलनयन दास ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा- जिन महापुरुषों नेे आंदोलन को यहां तक पहुंचाया उनका नाम नहीं है. रामजन्मभूमि आंदोलन में शामिल संतों से सरकार को पूछना चाहिए था.
#RamMandirTrust #SaintKamalNayanDas #AyodhyaRamMandir