राजस्थान के सीकर जिले के कावट में 14 साल की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गांव वाले धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है. सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण थोई थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए है. गांव वाले की मांग है कि पीड़िता के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए और थाना अधिकारी को तुरंत प्रभाव हटाया जाए.
#RajasthanSikar #GirlChildRapeCase #ThoiPoliceStation