95वीं जयंती पर पीएम मोदी ने किया अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. CAA पर फैलाई जा रही झूठी अफवाह में आकर हिंसा ना फैलाएं लोग. अटल जयंती के मौके पर अटल भूजल योजना की शुरुआत. ओवैसी का अमित शाह पर बड़ा हमला, देश को गुमराह कर रही हैं बीजेपी. अनुराग ठाकुर का बयान NRC पर मुस्लिमों को डरा रहा विपक्ष. CAA और NRC के बाद NPR पर विपक्ष का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है. ओवैसी के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी NPR पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है. हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह ये साफ कर चुके है कि NPR को NRC से जोड़ना ठीक नही है.