दिल्ली के रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने करीब एक लाख लोगों को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन बिल, ममता बनर्जी, दिल्ली पुलिस, विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर नागरिकता संशोधन एक्ट पर लोगों के बीच झूठ फैलाने के लिए निशाना भी साधा. इसके साथ ही पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ और बदले में मिले धोखे की भी बात कहीं. तो वहीं CAA के विरोध में देश के शहर शहर में सरकारी संपत्ति को आग के हवाले करने पर भी मोदी ने अपना गुस्सा जाहिर किया.