प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर को 'मन की बात' रेडियो प्रोग्राम के द्वारा देश को संबोधित किया .पीएम मोदी का ये इस साल का आखिरी और 60वीं बार मन की बात रेडियो प्रोग्राम था. देश के सभी नागरिकों को पीएम मोदी ने साल 2020 के आने की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नये और प्रतिभाशाली और नए जनरेशन को जेड जेनरेशन या सोशल मीडिया जेनरेशन बताया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को युवाओं से बड़ी उम्मीदें हैं. उन्होंने आगे बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में हैं. पीएम मोदी ने कहा कि युवावस्था जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखंड होता है क्योंकि युवा सामर्थ्य से ही भारत आगे बढ़ेगा.