इस महाजीत के बाद नरेंद्र मोदी की एक और राजतिलक की बारी है. दिल्ली में मोदी के ताजपोशी की हलचल तेज़. वहीं देश मोदी के शपथ ग्रहण का इंतज़ार कर रहा है. और इंतज़ार उस मिठ्ठी को भी जहां प्रधानमंत्री का जन्म हुआ . तो चलिए मोदी के उस गांव जहां से उन्होंने अपनी ज़िंदगी की शुरुआत की....