जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे, यहां उन्होंने राजस्थान को 46,300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकारें सुशासन का प्रतीक बन गई हैं। भाजपा अपने हर वादे को पूरा करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करती है। देशभर में अब लोग कह रहे हैं कि भाजपा ही सुशासन की गारंटी है और यही कारण है कि एक के बाद एक राज्यों में भाजपा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। देश ने भाजपा को लगातार तीसरी बार लोकसभा में सेवा करने का अवसर दिया है, जो पिछले 60 सालों में भारत में नहीं हुआ।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #jaipur #rajasthan #bjp #cmbhajanlalsharma #rajasthangovernment