हिंदुजा अस्पताल मुंबई के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. केरसी चावडा ने कहा कि लॉकडाउन तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन दूसरा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि हम सकारात्मक सोचें। हम अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखें। यह दिन स्थाई नहीं हैं...गुजर जाएंगे, हालांकि डॉ चावडा ने कहा कि मानसिक तौर से अस्वस्थ होने पर उसे नजरअंदाज नहीं करें। मरीज मनोचिकित्सक से संपर्क कर उसे स्वस्थ करें। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन और हेल्पलाइन नंबर के जरिए मनोचिकित्सकों से संपर्क किया जा सकता है।