एक बार फिर विनायक दामोदार सावरकर पर सियासी तकरार देखने को मिल रही है. बीजेपी के सांसद राकेश सिन्हा से बातचीत में उन्होंने न्यूज नेशन से कहा कि, वीर सावरकर के नाम, उनके कद और उनकी छवि को छोटा करने के लिए उनका नाम महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ा गया है. कांग्रेस पार्टी को न्याय प्रकिया का आधार तत्व मालूम नहीं है. वीर सावरकर का नाथु राम गोडसे के साथ कोई संबंध नही था. खुद गोडसे सावरकर के विचारों पर चलने वाले इंसान थे.