हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 378 सीटों के लिए सोमवार यानी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. हरियाणा में 1.82 करोड़ मतदाता राज्य के 1169 उम्मीदवारों की तकदीर लिखेंगे. चुनाव मैदान में 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल है. वहीं महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए सोमवार को 8 करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता 3237 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें करीब 1400 निर्दलीय उम्मीदवार है.चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) के अलावा सोमवार को उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों समेत 18 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव (By-Polls) के लिए भी वोट डाले जाएंगे. गुजरात की 6, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश व तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. वहीं केरल की 5, पंजाब की 4, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.