एक तरफ जहां अयोध्या देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर सभी को सुप्रीम फैसले का भी इंतजार है. अयोध्या यानी राम नगरी में आखिर ऐसा क्या है जो अयोध्या का नाम लेने से नही थक रहे लोग. रामजन्मभूमि में आपको ऐसा माहौल मिलेगा, जहां जाते ही आपका मन रमना शुरू हो जाएगा. अयोध्या के घर घर में अनेक देवी देवताओं के मंदिर सजे हुए है. धर्म नगरी अयोध्या में राम के नाम के बिना एक पत्ता तक नही हिलता.