सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या विवाद पर सुनवाई के फैसले को सुरक्षित रखने के बाद से ही अयोध्या में हलचल तेज हो गई है. सफेद पत्थरों पर नक्काशी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुंरत बाद ही विश्व हिंदू परिषद द्वारा बनाया गया प्रस्तावित मंदिर डिजाइन को असल आकार देना शुरू हो जाएगा. फैसला अगर हिंदू पक्ष में आता है तो सवाल उठेगा आखिर रामलला के मंदिर को बनाने में कितना समय लगेगा.