उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार देर रात दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा के जिलाधिकारी को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने कहा, 'अभी तक तीन मजदूरों के शव मिले हैं। यह निर्माणाधीन बिल्डिंग है इसलिए फंसे हुए लोगों में भी ज्यादा संख्या मजदूरों के होने की है। अभी 24 घंटे तक और राहत एवं बचाव कार्य चल सकता है। दोषियाों को बख्शा नहीं जाएगा।'