भीमबेटका गुफा की पहेली जहां शिकार को चित्रकारी दर्शाती है। बाणगंगा के किनारे बसी भीमबेटका की गुफाओं में कुल 243 गुफाएं है जिनमें से सिर्फ 133 गुफाओं में पेंटिंग्स है। इन गुफाओं की पीछे की पहेली को जानने के लिए देखें न्यूज नेशन का खास कार्यक्रम रहस्य।