किस्तान के सक्रिय आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सात आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए भारत में घुस आये है. पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. आईबी की ओर से जारी किए गए इस लेटर में जैश के कमांडर जाकिर मूसा समेत 7 आतंकियों को गुरदासपुर में देखे जाने की बात कही जा रही है. राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जैश के आतंकी फिरोजपुर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसे हैं.