न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अलनूर मस्जिद के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की सूचना आ रही है. फायरिंग में कई लोगों के हताहत होने की बात कही जा रही है. न्यूजीलैंड पुलिस के अनुसार, ''क्राइस्टचर्च में गंभीर स्थिति पैदा हो गई है. पुलिस इससे निपटने की कोशिश कर रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.'' गोलीबारी में कई लोग हताहत हुए हैं. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान वहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा, ''गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई. बेहद डरावना अनुभव था'