पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को भूटान के लिएरवाना हो गए. पीएम मोदी का भूटान दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. अपनी यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने को लेकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान भूटान में रुपे कार्ड भी लांच करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी होने की उम्मीद है. लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार भूटान गए हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच 10 एमओयू (मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर दस्तखत होंगे. भूटान में भारत की राजदूत रुचिरा कुमार के अनुसार 10 समझौतों पर दस्तखत के अलावा प्रधानमंत्री पांच परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे.