उत्तर प्रदेश की एटीएस (ATS) ने देवबंद में छापेमारी कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहनवाज हुसैन तेली और आकिब अहमद को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मेरठ के देवबंद में छापेमारी के दौरान जैश के दो आतंकी पकड़े गए. छापेमारी के दौरान दोनों आतंकी के पास से 32 बोर का पिस्टल, 30 कारतूस, कुछ फोटो और वीडियो मिले हैं. शाहनवाज ग्रेनेट बनाने में माहिर है. दोनों 30 से 32 साल के हैं.प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांन्फेंस कर देवबंद में यूपी ATS की ओर से की गई छापेमारी का खुलासा किया. उन्होंने कहा, मेरठ के देवबंद में छापेमारी के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी पकड़े गए हैं. उनकी पहचान शाहनवाज हुसैन तेली और आकिब अहमद के रूप में हुई है.