उत्तर प्रदेश की एटीएस (ATS) ने देवबंद में छापेमारी कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहनवाज तेली को गिरफ्तार किया है. शाहनवाज तेली के साथ एक और आतंकी गिरफ्तार किया गया है. शाहनवाज तेली जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि शाहनवाज तेली जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर आतंकियों की भर्ती करता था. उत्तर प्रदेश की एटीएस (ATS) शाहनवाज से पुलवामा हमले के बारे में भी पूछताछ करेगी. शाहनवाज की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी दोपहर बाद 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.