71वें गणतंत्र दिवस परेड का समापन राष्ट्रगान के साथ ही आसमान में ट्राई-कलर के गुब्बारों के साथ हुआ. हवा में उड़ते गुब्बारों को देख परेड देखने आए बच्चों में भी काफी उत्साह नजर आया. देश के अदम्य साहस, सैन्य कौशल, विविधता में एकता का प्रदर्शन, शक्ति प्रदर्शन के साथ ही अलग अलग राज्यों की अद्भुत झांकियों ने देश का मान बढ़ाया.