दिल्ली से सटे नोएडा के सराफाबाद इलाके में बीती रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. एक पिता का आरोप ने लगाया है कि पहले उनकी बेटी के साथ रेप की घिनौनी हरकत की गई और उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि, शुरुआती जांच में पुलिस इसे एक्सीडेंट के तौर पर देख रही है. लेकिन तहीकीकात के बाद ही पूरे मामले का पता लग सकेगा.