अमेरिकी हमले (American Attack) में ईरान (Iran) के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (Major General Qassim Soleimani) की मौत के बाद अब ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी है. ईरान के शहर कोम की एक ऐतिहासिक मस्जिद (HIstorical Mosque) पर रविवार को लाल झंडा (Red Flag) फहराया गया, जिसके बाद माना जा रहा है कि ईरान ने अपनी ओर से युद्ध का ऐलान कर दिया है. लाल झंडा बदले और खूनी जंग का संकेत होता है. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने ईरान को धमकी दी है कि ईरान की तरफ से हमला किए जाने की स्थिति में अमेरिका (America) करारा जवाब देगा