Shane Watson on Thursday recalled his century for Chennai Super Kings in the Indian Premier League 2018 final and said that it was a special experience working with former India captain MS Dhoni at the franchise. Speaking to cricket.com.au in a podcast, Watson also called CSK coach Stephen Fleming as the best coach he has worked with in his career.
शेन वॉटसन ने मीडिया से बात करते हुए 2018 के फाइनल मैच को याद किया और महेंद्र सिंह धौनी के साथ वाले अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि वो मैदान पर आइसक्रीम की तरह से हैं। फाइनल मैच में मैंने जो शतकीय पारी खेली थी वो अपने-आप में खास थी। उन्होंने कहा कि सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ काम करने का अपना एक अलग तरह का अनुभव था।
#MSDhoni #ShaneWatson #Icecream