कांंधला थाना क्षेत्र के गांव कनियान में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने युवक को पेट में कैंची मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए शामली रेफर किया गया है। गांव कनियान निवासी श्याम ने पुलिस को तहरीर देते आरोप लगाया कि पड़ोस के सोनू ने घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा रखा है। जिससे हर समय गंदगी का माहौल बना रहता था। रविवार को संदीप ने पड़ोसी को गंदगी का ढेर हटाने के लिए कहा तो दूसरे पक्ष ने सन्दीप के साथ गाली गलौज व अभद्रता शुरू कर दी। मामले को लेकर दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। आरोप है कि इसी बीच दूसरे पक्ष के एक युवक ने सन्दीप को पेट में कैंची मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि पुलिस को तहरीर मिली है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।