बाराबंकी त्रिवेदीगंज : छत पर से मंदिर पर कूड़ा फेकने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने कुल्हाड़ी मारकर जानलेवा हमला कर दिया ।घटना की सूचना पाकर पहुंची लोनी कटरा पुलिस ने आनन फानन इलाज के लिए घायल मां और बेटी को त्रिवेदीगंज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां देर शाम दोनों का इलाज जारी है। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीरमपुर गाँव निवासी शिवशंकर और दिनेश के मध्य छत पर से कूड़ा मंदिर पर फेंकने को लेकर रविवार देर शाम आपसी कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष के शिवम , दिनेश , शुभम और विनीता ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।तो वहीं हमले में शिवशंकर की पत्नी संतोष कुमारी और पुत्री पिंकी गम्भीर रूप से घायल हो गयी ।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बेहोशी हालात में घायल माँ बेटी को त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। जहां दोनों को देर शाम प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।