#PMModi #MannKiBaat #Corona
Prime Minister Narendra Modi on Sunday addressed the nation via his radio broadcast programme 'Mann Ki Baat' which was the second such address to the nation ever since the nationwide lockdown was imposed. He highlighted the contribution of frontline corona warriors and the state governments in the fight against Covid-19.Avoid spitting in public place, PM Modi says in 'Mann Ki Baat' program. Watch video,
#IndiaLockdown #CoronavirusUpdate #Coronavirus
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया..जब देश कोरोना जैसी विकट परिस्थिति का सामना कर रहा तब पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश एकसाथ चल रहा है. ताली, थाली ने देश को प्रेरित किया है. ऐसा लग रहा है कि महायज्ञ चल रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरान इधर-उधर थूकने वालों को भी नसीहत दी. पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।
#AmitShah #HomeMinistry #COVID19
पीएम मोदी ने मन की बात शुरू करते ही कहा कि इस मन की बात के लिए लोगों के बहुत सारे सुझाव और फोन आए, जो पहले की तुलना में कई गुना अधिक हैं। इनसे कई ऐसी बातें पता चलीं, जिन पर ध्यान नहीं जा पाता। उन्होंने कहा कि जनता कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है। सरकार भी जनता की मदद से ही कोरोना के खिलाफ लड़ पा रही है। पूरा देश हर नागरिक इस लड़ाई का सिपाही है। जहां भी नजर डालें लोग कोरोना से लड़ते दिख जाते हैं। जब भविष्य में इसकी चर्चा होगी तो भारत के लोगों का जिक्र जरूर होगा।
#lockdown2 #PMNarendraModi #ManKiBaat
पीएम मोदी ने राज्य सरकारों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य सरकारें कोरोना वायरस से निपटने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, उसकी मैं प्रशंसा करता हूं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनकी बड़ी भूमिका है। मन की बात में पीएम मोदी ने पुलिस के काम की भी सराहना की और कहा कि पुलिस को लेकर भी लोगों की सोच बदली है।
#SocialDistancing #CoronaWarriors #Lockdown
पहले जो सोच नकारात्मक दिखती थी, आज वह सकारात्मक हो चुकी है। पुलिस के लोग लोगों को खाना बांट रहे हैं, दवाएं पहुंचा रहे हैं। कोरोना से जंग के इस दौर में पुलिसिंग का एक मानवीय ओर संवेदनशील पक्ष सामने आया है। इससे एक सकारात्मक बदलाव आएगा, जिसे नकारात्मक नहीं होने देना है।
#Modi #NarendraModi #CoronaVirus
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ भारत में जारी जंग को पूरी तरह से जनता द्वारा जनता के नेतृत्व में लड़ी जा रही लड़ाई बताया है लेकिन साथ ही बीमारी की वापसी के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि शुरुआती सफलता के बाद अब जरा सी भी लापरवाही बेहद घातक साबित हो सकती है.