पिछले पांच सालों से तबलीगी जमात दो ग्रुपों में बंट गया है। एक मौलाना साद का है और दूसरा इब्राहिम देवला और मोहम्मद लाड हैं। आज 60 फीसदी उनके पास है। उनसे भी मैंने यही बात कही थी। उन्होंने मेरी सलाह मानकर कार्यक्रम को मौकूफ कर दिया। लेकिन मौलाना साद साहब इस बात को नहीं माने और कार्यक्रम होने दिया। मौलान साद ने गलती की है और सबसे बड़ी गलती कि वह आज तक सामने नहीं आ पाए हैं। अगर सामने आ जाते और कह देते कि लोग अपना इलाज कराए तो यह समस्या इतनी नहीं बढ़ती।