उत्तर प्रदेश के ऑनलाइन पढ़ाई में 11 जिलों में हरदोई शामिल होने पर राज्य मंत्री ने दी बधाई। हेमन्त राव हरदोई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई जिसमें हरिपाल जिला समन्वय राधेश्याम दीक्षित एस आर जी शिवम शर्मा एसआरजी अभय जैन एस आर जी एवं शैलेंद्र कुमार ई एम आई एस इंचार्ज द्वारा प्रतिभा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया कि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन क्लासों में प्रदेश के 11 जनपदों के स्कूल सबसे आगे हैं जिसमें जनपद हरदोई भी चयनित हुआ है तथा इसके लिए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा जनपद के उक्त कार्य की सराहना की गई है इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रेरक जनपद एवं प्रेरक विकासखंड घोषित कराए जाने की कार्य योजना पर विमर्श किया गया साथ ही समस्या से दीक्षा एप डाउनलोड करके एवं कोचिंग टाइप पढ़ाए जाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश सभी एसआरजी को दिए गए मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा मानव संपदा पोर्टल के तहत कार्य के प्रति सभी अध्यापकों को अवगत कराए जाने की बात कही गई।