शामली सहारनपुर के राहत भरी ख़बर कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या 166 से घटकर 164 हुई। मेडिकल कालेज मे दो जिसमे एक महिला सोनिया अरोड़ा और व्यक्ति डॉक्टर सहाय की लास्ट रिपोर्ट आई निगेटिव। 14 दिनों के कोरंटिन में रहने के बाद दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव। अब इनको 14 दिनों के लिए अपने घरों में कोरंटिन करने के लिए कहा गया है। अब सहारनपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या 166 से घटकर 164 रहा गई। मुख्य चिकित्सक अधिकारी बी एस सोढ़ी ने की पुष्टि।