महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में बात लगभग बन गई है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 1 दिसंबर तक महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री तय होगा. बता दें, कल कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की मुलाकात हुई थी. वहीं सूत्रों की मानें तो सरकार का नया फॉर्मुला भी तय हो चुका है.