ISIS का खूंखार मुखिया बगदादी की मौत के बाद अब तुर्की सेना के हाथ बगदादी की बहन रसमिया अवाद लगी है. बहन के साथ ही बगदादी का जीजा और बहू भी गिरफ्तार की गई है. लेकिन शायद ही लोग जानते हो, बगदादी का पूरा परिवार आतंकियों से भरा है. बहन से लेकर बीवी तक सभी आतंकी है. बगदादी के खानदान के बच्चे भी एके 47 के साथ घिनौना खेल खेलते थे.